आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेनिंग का इंटरनेशनल करियर 13 साल का रहा। लेनिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 4 टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप जिताया है। वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया।
वो इसी साल साउथ अफ्रीका में फरवरी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल मैच नहीं खेली हैं। लेनिंग फ्रेंचाइजी लीग खेलना जारी रखेंगी। वो WPL में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान हैं। वहीं महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तान हैं।
मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं
31 साल की लेनिंग ने गुरुवार, 9 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर जाने का फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है। मैं 13 साल के इंटरनेशनल करियर को एन्जॉय की हूं, इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं, लेकिन मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है।’
लेनिंग ने आगे कहा, ‘टीम की सफलता के कारण ही आप खेल खेलते हैं, मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं क्या हासिल कर पाई हूं। मैं अपने परिवार, अपने साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं उन सभी फैंस को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे पूरे इंटरनेशनल करियर में मेरा सपोर्ट किया है।’
18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया
लेनिंग ने सिर्फ 18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। साल 2010 में उन्होंने पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। वो अपने 13 साल लंबे करियर में 6 टेस्ट, 103 वनडे और 132 टी-20 मैच खेली हैं। इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
लेनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया
लेनिंग ने 78 वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है। जिसमें टीम को 69 मैचों में जीत मिली है। वहीं उनकी कप्तानी में 100 टी-20 इंटरनेशनल में 76 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट खेले और चारों जीते हैं।