आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया। टीम को पहली जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गया।

ऑस्ट्रेलिया से ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शतक लगाए। दोनों ने 259 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। एडम जम्पा और मार्कस स्टोयनिस ने मिडिल ओवर्स में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया। जम्पा को 4 और स्टोयनिस को 2 विकेट मिले।

आगे ग्राफिक्स में मैच विनर्स का प्रदर्शन

देखें ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड

यहां से मैच रिपोर्ट…पाकिस्तानी पारी

मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी पाकिस्तानी पारी

ओपनर्स की मजबूत शुरुआत के बाद पाकिस्तानी पारी बिखर गई। ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए। बीच में रिजवान और शकील ने बिखरती पारी को संभालने की नाकाम कोशिश की। लोअर मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार और मोहम्मद नवाज भी असरदार प्रदर्शन नहीं कर सके।

कप्तान बाबर आजम 18, मोहम्मद रिजवान 46, सउद शकील 30 और इफ्तिखार अहमद 26 रन बनाकर आउट हुए। ओपनिंग के बाद शकील-रिजवान के अलावा कोई 50+ की पार्टनरशिप नहीं हुई।

पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत, अब्दुल्लाह-इमाम के अर्धशतक

368 का टारगेट चेज करने उतरे पाकिस्तानी ओपनर्स अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ओपनर्स ने 127 गेंदों पर 134 रन की साझेदारी की। अब्दुल्लाह 22वें ओवर में 64 रन बनाकर आउट हुए। अपना पहला ओवर फेंकने आए स्टोयनिस ने पहली ही गेंद पर उनका विकेट लिया।

देखें ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड

यहां से मैच रिपोर्ट…पाकिस्तानी पारी

मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी पाकिस्तानी पारी

ओपनर्स की मजबूत शुरुआत के बाद पाकिस्तानी पारी बिखर गई। ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए। बीच में रिजवान और शकील ने बिखरती पारी को संभालने की नाकाम कोशिश की। लोअर मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार और मोहम्मद नवाज भी असरदार प्रदर्शन नहीं कर सके।

कप्तान बाबर आजम 18, मोहम्मद रिजवान 46, सउद शकील 30 और इफ्तिखार अहमद 26 रन बनाकर आउट हुए। ओपनिंग के बाद शकील-रिजवान के अलावा कोई 50+ की पार्टनरशिप नहीं हुई।

पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत, अब्दुल्लाह-इमाम के अर्धशतक

368 का टारगेट चेज करने उतरे पाकिस्तानी ओपनर्स अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ओपनर्स ने 127 गेंदों पर 134 रन की साझेदारी की। अब्दुल्लाह 22वें ओवर में 64 रन बनाकर आउट हुए। अपना पहला ओवर फेंकने आए स्टोयनिस ने पहली ही गेंद पर उनका विकेट लिया।