आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी खत्म कर दिया गया। दूसरे दिन 46 ओवर ही फेंके गए। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में दो विकेट खोकर 116 रन बना ली है। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ नाबाद हैं।
इससे पहले, पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम पहले दिन पहली पारी में 313 रन बना कर ऑलआउट हो गई। जवाब में स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 1 ओवर में 6 रन बनाए थे।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन 6/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू की। टीम को 70 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर 34 रन बनाकर आगा सलमान का शिकार बने। वहीं दूसरा विकेट 108 रन के स्कोर पर गिरा। टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा आमिर जमाल का की बॉल पर आउट हो गए।
आखिरी विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप
पहले दिन पाकिस्तान टीम पहली पारी में 313 रन बना कर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए मीर हमजा और आमिर जमाल ने आखिरी विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। जमाल ने 9वें नंबर पर आकर 82 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान भी 88 रन बना कर आउट हुए। आगा सलमान ने भी 50 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 61 रन देकर 5 विकेट लिए। पूरी खबर…
जमाल का पहला अर्धशतक
आमिर जमाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने मीर हमजा के साथ 10वें विकेट के लिए 133 गेंदों पर 86 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 227 से 313 रन तक पहुंचाया। जमाल ने 97 गेंदों पर 82 रन बनाए।