कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के कार्तिक आर्यन का लुक काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अभी हाल ही में फिल्म का टीजर वीडियो भी शेयर कर दिया गया जिसे सिनेमाघरों में भी चलाया जा रहा है।
कार्तिक आर्यन ने थिएटर के भीतर रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें टीजर देखने के बाद फैंस का क्रेजी रिएक्शन देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस रिस्पॉन्स से वाकई बहुत खुश हूं।
‘ कार्तिक आर्यन ने हैश टैग्स में लिखा- सिनेमा वापस आ गए हैं। भूल भुलैया 2 आ रही है 20 मई को। बात करें उस वीडियो को जिसे कार्तिक आर्यन ने शेयर किया है तो इस वीडियो में आप थिएटर की स्क्रीन पर चल कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भुल भुलैया 2’ का टीजर देख सकते हैं।
टीजर देखते ही फैंस जोर से हूटिंग करना शुरू कर देते हैं और फिर जैसे ही स्क्रीन पर कार्तिक आर्यन नजर आते हैं तो ये हूटिंग और भी तेज हो जाती है। एक फैन को जोर से कार्तिक आर्यन का नाम चिल्लाते हुए सुना जा सकता है तो वहीं एक दर्शक ने कहा- राजपाल यादव भी है। कार्तिक आर्यन के इस वीडियो पर कुछ ही देर में तकरीबन 4 लाख लाइक्स आ गए हैं।