नई ‎‎दिल्ली । जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने सोमवार को भारतीय बाजार में आरएस 5 स्पोर्टबैक मॉडल लांच ‎किया है, जिसकी शोरूम कीमत 1.04 करोड़ रुपए से शुरू है। ऑडी इंडिया ने कहा कि आरएस-5 स्पोर्टबैक 2.9 लीटर वी6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन से चलती है, 450 एचपी की शक्ति प्रदान करती है और इसे पूरी तरह तैयार इकाई के रूप में भारत में आयात किया जा रहा है। ऑडी इंडिया के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा कि ऑडी आरए-5 भारत में पहली बार एक स्पोर्टबैक के रूप में आ रही है और यह उन ग्राहकों के लिए सही विकल्प होगा, जो रोजमर्रा की जरूरतों के अतिरिक्त ऑडी आएस लेना चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि आरएस-5 स्पोर्टबैक 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है।