सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अटलांटिस कॉलोनी भोपाल में रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रविवार को कॉलोनी के सभी लोगों ने सामूहिक होलिका दहन का आयोजन किया। जिसमें महिलाएं, बच्चे सहित युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान सभी ने मिलकर होलिका का पूजन कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं सोमवार को कॉलोनी स्थित पार्क में सभी ने मिलकर रंगों और गुलाल से जमकर होली खेली।

इस अवसर पर कॉलोनी स्थित पार्क में पानी के टैंकर, रंग, गुलाल और डीजे की व्यवस्था की गई थी। जहां सुबह से ही हर उम्र के लोगों को जमावड़ा लगने लगा। घरों से गुजिया, पापड़ी और नमकीन लेकर महिलाएं पहुंची। सभी ने एक साथ पकवानों का आनंद उठाया। इसके बाद फिल्मी गानों पर सबने जमकर डांस किया।

फोटो गैलरी में देखिए होली की मस्ती