बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल अपनी रिलेशनशिप की खबरों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी करने जा रहे हैं। इसके साथ ही दोनों की शादी की डेट्स भी सामने आ चुकी हैं।

अगले साल होगी कपल की शादी

केएल राहुल के एक करीबी ने पिंकविला को बताया कि अथिया और केएल राहुल जनवरी 2023 में शादी करेंगे। दोनों के वेडिंग फंक्शन्स 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे। शादी में कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए दोनों की फैमिलीज में जोरों से तैयारियां चल रही हैं।

साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से होगी दोनों की शादी

सूत्र ने आगे बताया कि दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से होगी। इसमें हल्दी, मेहंदी, संगीत समेत कई अन्य रस्में होंगी। लेकिन इसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के ही लोग शामिल होंगे। कपल की शादी का इंविटेशन दिसंबर के आखिरी दिनों में दे दिया जाएगा। अब इस गुड न्यूज को सुनने के बाद कपल के फैंस काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बधाई दे रहे हैं।

शादी जल्दी होगी- सुनील

सुनील से कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि केएल राहुल और अथिया की शादी कब होगी। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि जल्द होगी। सुनील के इस जवाब से फैंस को लग रहा था कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।

दोनों को अक्सर एक साथ किया जाता है स्पॉट

राहुल और अथिया करीब तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं। काफी समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था। अथिया अक्सर केएल राहुल के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में उनके साथ स्पॉट की जाती हैं।

अथिया ने 2015 में की थी करियर की शुरुआत

अथिया ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘हीरो’ में काम कर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। साथ ही उन्होंने दो और फिल्मों में भी काम किया है, जो हैं फिल्म ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में थे।