न्यूयॉर्क । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए एपल ने यह फैसला ‎लिया है ‎कि अभी कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। ये दूसरा मौका है जब कंपनी ने ऑफिस खोलने की तारीखों को टाला है। इस बीच कंपनी ने घर से काम कर रहे सभी कर्मचारियों को एक हज़ार डॉलर यानी करीब 75 हज़ार बोनस देने का भी ऐलान किया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कंपनी ने इसी हफ्ते अपने तीन स्टोर भी बंद करने का ऐलान किया था।

साथ ही कंपनी लोगों से बार-बार अपील कर रही है कि वो बिना मास्क के उनके स्टोर में नहीं आएं। कंपनी के न खोलने के आदेश को लेकर सीईओ टिम कुक ने एक ई मेल भी किया है। उन्होंने अपने कर्मचारियों से कोरोना की वैक्सीन और बूस्टर डोज़ भी लेने की अपील की है। टिम कुक ने अपने ईमेल में कर्मचारियों को 1000 डॉलर बोनस के तौर पर भी देने का ऐलान किया है।

कुक के मुताबिक घर से काम कर रहे स्टाफ अपनी जरूरत के हिसाब से इस पैसे से सामना खरीद सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने स्टाफ को फिट देखना चाहते हैं। कुक के मुताबिक कोरोना के हालात का जायजा लेने के बाद ही ऑफिस खोलने का फैसला लिया जाएगा। एपल के कर्मचारी जब ऑफिस लौटेंगे, तो उनसे सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को व्यक्तिगत रूप से काम करने की उम्मीद की जाएगी।

उन्हें उनकी टीम के आधार पर बुधवार और शुक्रवार को घर से काम करने की अनुमति होगी। कंपनी वर्क फ्रॉम होम के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय भी देगी। साथ ही ऑफिस खोलने से 4 हफ्ते पहले कर्माचरियों को मेल किया जाएगा।