सुपर डांसर चैप्टर 4 को यंग डांसर फ्लोरिना गोगोई और उनके सुपर गुरु तुषार शेट्टी के रूप में विनर मिल गया है। इस शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज करते हैं। कर्नाटक के पृथ्वीराज दूसरे स्थान पर, पंजाब के संचित चनाना तीसरे स्थान पर, मध्य प्रदेश की नीरजा तिवारी चौथे नंबर पर और पांचवें नंबर पर दिल्ली की ईशा मिश्रा रहीं।

फ्लोरिना गोगोई को मिली 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि

फ्लोरिना गोगोई प्रतिष्ठित ट्रॉफी और 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि अपने घर ले गई हैं। इस बीच, तुषार को 5 लाख रुपए के चेक से नवाजा गया। बाकी अन्य चार कंटेस्टेंट को 1-1 लाख रुपये मिले। इसके अलावा पांचों फाइनलिस्ट को शो के स्पॉन्सर्स की ओर से रेफ्रिजरेटर, एयर प्यूरीफायर और 51 हजार फिक्स्ड डिपॉजिट का सर्टिफिकेट मिला।