सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद (आरएचएसी) के चुनाव में 2 अप्रैल काे मतदान हाेना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन चुनावाें के लिए मंगलवार काे मतदान केन्द्राें के लिए मतदानकर्मियाें काे रवाना किया गया। राज्य के 630केन्द्राें पर सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान होगा और 4 अप्रैल को मतों की गणना होगी।

राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद की 40 सदस्यीय परिषद के 36 सदस्यों का चुनाव होने जा रहा है, जबकि चार सदस्यों को मनोनीत किया जाता है। इस बीच 36 परिषद चुनाव क्षेत्रों में से एनडीए के तीन सदस्य निर्विराेध निर्वाचित घाेषित किए जा चुके हैं। इस प्रकार 2 अप्रैल को परिषद की 33 सीटाें के लिए मतदान होगा।

राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद के चुनाव के मतदाताओं की संख्या 445586 है। इनमें 216181 पुरुष और 229394 महिलाएं हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 630 है। सीटों में 25 एसटी के लिए और 6 महिलाओं के लिए आरक्षित तथा 11 सामान्य सीटें हैं। चुनाव प्रचार के नाम पर एक उम्मीदवार को 2.50 लाख रुपये खर्च करने की सीमा चुनाव आयोग ने तय की थी। इस चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। आज मतदान केंद्र पर नियुक्त प्रेक्षक, मतदान अधिकारियों व कर्मियाें की टीमें मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गई। बुधवार 2 अप्रैल को राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान होगा और 4 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी।

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी लेने के बाद दिलीप सैकिया का यह पहला चुनाव है।

#असम #आरएचएसी_चुनाव #मतदान #पोलिंग_कर्मी #चुनाव_2025