सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / रायपुर, : भारतीय कला एवं संगीत को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने के उद्देश्य से राज्यपाल रमेन डेका द्वारा अपने स्वेच्छानुदान मद से असम नाट्य सम्मेलन जिला नौगांव असम को दाे लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इस राशि को एक संयुक्त फिक्स डिपाजिट खाते में रख कर उससे प्राप्त ब्याज से प्रतिवर्ष ‘छत्तीसगढ़ के राजा चक्रधर सिंह‘ के नाम पर उत्कृष्ट अभिनेता को सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि, रायगढ़ के राजा चक्रधर सिंह ने भारतीय संगीत एवं नृत्य कला को एक नई पहचान दी। उन्होंने कला के क्षेत्र में रायगढ़ घराना नाम से एक नई शैली की स्थापना की। उनके नाम पर दिया जाना वाला यह सम्मान असम नाट्य सम्मेलन जैसी संस्था को संबल प्रदान करेगा तथा रंग मंच में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करेगा। यह भारत की बहु-सांस्कृतिक पहचान को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
#राजाचक्रधरसिंह #असमनाट्यसम्मेलन #भारतीयकला #सांस्कृतिकसमारोह #राज्यपाल #नाट्यसम्मान #रायगढ़घराना