आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में नजर आए आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने ब्रेकअप कर लिया है। यह कपल 4 साल से रिलेशनशिप में था। खुद हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इतना ही नहीं, हिमांशी ने आसिम से अलग होने का कारण भी बताया।
हिमांशी ने लिखा- हां, अब हम एक साथ नहीं हैं। हमने जो भी समय एक साथ बिताया था, वो बहुत अच्छा था, मगर अब हम दोनों अलग हो गए हैं। हमारी रिलेशनशिप की जर्नी शानदार थी, लेकिन अब हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। हम अपने- अपने धर्म का सम्मान करते हुए, अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं। हमारे मन में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवसी की रेस्पेक्ट की जाए.. हिमांशी।
हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट शेयर किया
हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- हम दोनों ने बहुत कोशिशें की, लेकिन (अलग-अलग धर्म की वजह से) जिंदगी भर के लिए कोई समाधान नहीं ढूंढ पाए। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन भाग्य हमारा साथ नहीं दे रहा है। यहां किसी को किसी से कोई नफरत नहीं है बल्कि सिर्फ प्यार है। इसे एक मैच्योर डिसिजन कहा जा सकता है।
हिमांशी-आसिम की कहानी बिग बॉस 13 के दौरान शुरू हुई थी
असिम बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट थे। वहीं हिमांशी ने इस शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। जल्द ही आसिम को हिमांशी से प्यार हो गया था, लेकिन हिमांशी उस समय किसी और के साथ रिलेशनशिप में थीं। ऐसे में हिमांशी ने आसिम को उनसे दूर रहने के लिए कहा था। हिमांशी घर से बेघर हुईं। उन्होंने बाहर आकर ब्रेकअप किया और फिर बिग बॉस घर में वापस आईं।
आसिम ने बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज किया। शो से निकलने के बाद दोनों साथ रहने लगे थे। हालांकि इतने सालों की रिलेशनशिप को अब दोनों ने अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से खत्म कर दिया है, और एक-दूसरे से अलग हो गए हैं।
पहले भी दोनों के ब्रेकअप की खबरें उड़ी थीं
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के रिलेशनशिप को लेकर कई तरह के सवाल उठते आए हैं। मार्च 2021 में इन दोनों ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। इतना ही नहीं, दोनों ने अपने-अपने अकाउंट से एक-दूसरे के साथ की कपल फोटोज भी डिलीट कर दी थीं।
यहां तक कि ट्रोलर्स ने हिमांशी पर यह आरोप भी लगाए थे कि वे सिर्फ पैसों और फेम के लिए आसिम के साथ हैं। हालांकि इस बात का करारा जवाब देते हुए हिमांशी ने कहा था- क्या आसिम से मिलने से पहले मेरे पास मनी और फेम नहीं था?