आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कोरिया में चल रही एशिया शूटिंग चैंपियनशिप में बुधवार को भारतीय शूटरों ने तीन मेडल जीते। अनंत जीत सिंह नरुका, गुरजोज खांगुरा और अंगद वीर सिंह बाजवा की मेंस स्कीट टीम ने गोल्ड जीता। जबकि सरबजोत सिंह और सुरभि राव की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर जीता। वहीं जूनियर वर्ग में शुभम बिस्ला और संयम की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

अनंत जीत सिंह, गुरजोज और अंगद वीर सिंह की भारतीय तिकड़ी ने 358 स्कोर किया और कोरिया को एक अंक से पीछे छोड़ा। कोरिया की टीम ने 357 अंको के साथ सिल्वर और कजाखिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर रही।

अनंत जीत सिंह और गुरजोज ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में भी बनाई जगह

अनंत जीत सिंह और गुरजोज खांगुरा ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए। अनंत जीत सिंह चौथे और गुरजोज छठे स्थान पर रहे।

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने जीता सिल्वर

एयर पिस्टल में पहला कोटा दिलवाने वाले सरबजोत सिंह ने सुरभि राव के साथ मिलकर 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में सिल्वर जीता। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 581 स्कोर किया। चार टीमों के 581अंक थे और इसमें दो चीनी टीमें भी शामिल थीं। नियम के अनुसार फाइनल में एक देश की केवल एक टीम ही खेल सकती है, ऐसे में भारतीय जोड़ी को फाइनल खेलने का मौका मिल गया। गोल्ड के लिए हुए मैच में सरबजोत सिंह और सुरभि राव को चीनी जोड़ी ली जू और लियू जिन्याओ से 4-16 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को सिल्वर से संतुष्ट होना पड़ा।

जूनियर मिक्स्ड टीम को मिला ब्रॉन्ज मेडल

जूनियर वर्ग में भारत के शुभम बिस्ला और संयम की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के इवेंट में कजाखिस्तान की मलिका सेल और किरिल सुकानोव की जोड़ी को 16-10 से हराया।