आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गुरुवार को जूनियर शूटरों ने चार गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही भारत मेडल टैली में चीन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने गुरुवार को कुल आठ मेडल जीते।

भारत को चार गोल्ड में से तीन गोल्ड स्कीट में मिले। एक गोल्ड महिलाओं की 10 मीटर राइफल टीम ने दिलवाया। स्कीट में पुरुषों और महिला टीम को गोल्ड मिला। इसके अलावा स्कीट में पुरुषों के इंडीविजुअल में हमरेहर लाली ने भारत को गोल्ड दिलाया।

गुरुवार को भारत को पहला गोल्ड स्कीट विमेंस टीम ने दिलाया। रायजा ढिल्लो, मुफद्दल दीसावाला और संजना सूद की तिकड़ी कुल 332 का स्कोर बनाकर जूनियर महिला स्कीट टीम में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा रायजा ने इंडिविजुअल में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। वे 125 में से 116 स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रही थीं।

वहीं स्कीट मेंस टीम इवेंट में हरमेहर लाली, भवतेग गिल और ऋतुराज बुंदेला की तिकड़ी ने 342 स्कोर भारत की झोली में दूसरा गोल्ड डाला। वहीं इंडिविजुअल में हरमेहर ने गोल्ड और भवतेग ने सिल्वर मेडल जीता। हरमेहर ने क्वालिफिकेशन राउंड में 117 अंकों के साथ टॉप स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी।

स्कीट विमेंस टीम ने जीता गोल्ड

भारत को चौथा गोल्ड 10 मीटर राइफल विमेंस टीम ने दिलाया। गौतमी, सोनम भास्कर और जसमीन कौर की तिकड़ी ने 1891.6 का एशियाई जूनियर रिकॉर्ड स्कोर बनाकर महिला टीम का खिताब जीता। इसके बाद गौतमी ने 251.3 अंक के साथ इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल जीता। वहीं पुरुष 10 मीटर में अभिनव ने 227.6 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।