आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशियन गेम्स 2023 में देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं। नीरज चोपड़ा से सभी को अब की बार फिर गोल्ड मेडल की उम्मीद है। 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा पहले ही देश को गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अब की बार भी नीरज ने परिजनों को गोल्ड मेडल देने का वादा किया है। नीरज चोपड़ा 4 अक्टूबर को नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में दो-दो हाथ करेंगे।

फिर से दोहराएंगे वही मेडल श्रृंखला

नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि 2 दिन पहले ही नीरज से बात हुई थी उन्होंने बताया कि वह गेम के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इस बार भी वह देशवासियों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे और देश को गोल्ड मेडल जरूर दिलाएंगे।

नीरज ने फोन पर बताया था कि वह एक बार फिर से अपने जीती गई चैंपियनशिप मेडल श्रृंखला को दोबारा दोहराना चाहते हैं। वह जो मेडल जीत चुके हैं, उन्हें फिर से एक बार हासिल करना हैं। इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रहें हैं।

भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज चोपड़ा पिछले 11 साल से लगातार मेहनत कर रहे हैं। कुछ पाने के लिए कुछ बलिदान भी देने पड़ते हैं। नीरज ने परिवार से दूर रहकर एक बलिदान दिया है और खुद को इस काबिल बनाया है।