आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : होंगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स का 12वां दिन है। स्क्वॉश में भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड टीम में गोल्ड जीत लिया है। भारत का आज का यह दूसरा गोल्ड है।
इससे पहले आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय ने मलेशिया के ली जी जिया को हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में में प्रवेश कर लिया है। में मलेशिया के ली जी जिया को हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में में प्रवेश कर लिया है।
इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया है। एशियन गेम्स में बैडमिंटन में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है।
वहीं 19वें एशियन गेम्स में भारत के 83 मेडल हो गए हैं। जिसमें 20 गोल्ड शामिल है। भारत पहले ही अपने ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ चुका है। 2018 एशियन गेम्स में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 70 मेडल जीते थे, जिसमें 16 गोल्ड शामिल थे।
आज के मेडल
आर्चरी : विमेंस कंपाउंड टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराया आर्चरी के कंपाउंड राउंड में ज्योति सुरेखा,अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने भारत को गोल्ड दिलाया है। फाइनल में चाइनीज ताइपे की टीम को 230-219 से हराया। इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंडोनेशियाई टीम को 233-229 से और क्वार्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को 231-220 से हराया।
।स्क्वॉश: दीपिका पल्लीकल- हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड डब्ल्स में गोल्ड जीता
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने मिक्स्ड डब्ल्स में मलेशिया की मोहम्मद शाफिक और आइफा अजमान की जोड़ी को 2-0 से हराया।
आज भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
रेसलिंग : पूजा गहलोत ने फाइनल में पहुंचकर भारत की गोल्ड या सिल्वर की उम्मीदों को बरकरार रखा है। पूजा गहलोत ने 50 KG वेट कैटेगिरी में मंगोलिया की त्सोग्त-ओचिर नामुनत्से को सेमीफाइनल में हराया। इससे पहले वे थाईलैंड की मनलिका को क्वार्टर फाइनल में 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं। वहीं अंतिम पंघल को सेमीफाइनल में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की पहलवान अकारी फुजीनामी से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उन्होंने उज्बेकिस्तान जैस्मिना इमामेवा को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा 57 किलो वेट में मानसी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
बैडमिंटन: मेंस सिगल्स में एचएस प्रणय ने मलेशिया के ली जी जिया को सेमीफाइनल में 21-16, 21-23 और 22-20 से हराया। पहला गेम हारने के बाद मलेशिया ने दूसरा गेम जीतकर वापसी की। तीसरा गेम प्रणय ने जीतकर इस मैच को जीत लिया। इससे पहले विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में पीवी सिंधु चीनी खिलाड़ी हे बिंगजाओ से 16-21, 12-21 से हारकर बाहर हो गईं।
एथलेटिक्स- मैराथन में भारत के मान सिंह 2:16:59 के समय के साथ 8वें स्थान पर रहे, वहीं महिलाओं में बेलियप्पा अप्पाचांगडा बो 2:20:52 के समय के साथ 12वें स्थान पर रहीं।
कबड्डी:मेंस टीम ने ग्रुप ए मैच में चीनी ताइपे को 50-27 से हराया।
आर्चरी- ओजस प्रवीण, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश समाधान की तिकड़ी ने पुरुषों के कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में भूटान की टीम को 235-231 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचे।