सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : NAR-India ने अश्विंदर आर. सिंह को 2025–2026 कार्यकाल के लिए सलाहकार (Advisor) के रूप में नियुक्त किया है। भारत के रियल एस्टेट और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में एक वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता के रूप में पहचाने जाने वाले अश्विंदर वर्तमान में CII रियल एस्टेट समिति (उत्तरी क्षेत्र) के अध्यक्ष और BCD ग्रुप में उपाध्यक्ष एवं सीईओ के रूप में कार्यरत हैं।
अश्विंदर को रियल एस्टेट डेवलपमेंट, इंस्टीट्यूशनल लेंडिंग और चैनल पार्टनर नेटवर्क के क्षेत्रों में ढाई दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने बजाज हाउसिंग फाइनेंस में नेतृत्व भूमिका निभाई, जहां उन्होंने B2B होम लोन वर्टिकल की सह-स्थापना की और भारत के सबसे सक्रिय कंस्ट्रक्शन फाइनेंस पोर्टफोलियो में से एक को संभाला। इससे पहले वे JLL रेजिडेंशियल के सीईओ, ANAROCK के सह-संस्थापक एवं सीईओ, और भारतीया अर्बन के सीईओ रह चुके हैं, जहां उन्होंने 150 एकड़ की इंटीग्रेटेड टाउनशिप का नेतृत्व किया।
NAR-India ने अपने आधिकारिक वक्तव्य में कहा,
“अश्विंदर की रणनीतिक सोच और उद्योग विकास के प्रति प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्रीय दृष्टिकोण और स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट को अत्यंत मजबूती प्रदान करेगी।”
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विंदर ने कहा,
“NAR-India के माध्यम से रियल एस्टेट समुदाय में योगदान देना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरा हमेशा से यह विश्वास रहा है कि विश्वास, दृष्टिकोण और अनुशासित क्रियान्वयन दीर्घकालिक मूल्य निर्माण के स्तंभ हैं।”
अश्विंदर तीन सर्वाधिक बिकने वाली रियल एस्टेट पुस्तकों के लेखक हैं, जिनमें से एक को Shark Tank India में भी प्रदर्शित किया गया था। इसके अलावा वे कई PropTech और FinTech स्टार्टअप्स के सलाहकार भी हैं। उनकी यह नियुक्ति उस समय हुई है जब भारत का रियल एस्टेट क्षेत्र तेजी से परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है—जहां पारदर्शिता, डिजिटलीकरण और सतत विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
#अश्विंदर_सिंह #NAR_India #रियल_एस्टेट_सलाहकार #रियल_एस्टेट_भारत #AshwinderSingh #NARIndiaAdvisor