सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मां की तबियत खराब होने के कारण भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए है। शुक्रवार को BCCI ने अश्विन के फैमिली इमरजेंसी के कारण जाने की जानकारी दी। वहीं, BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एक्स पर मां की तबीयत बिगड़ने की बात बताई।

BCCI ने कहा, चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार के लिए हम सपोर्ट करते हैं। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।

बोर्ड और टीम अश्विन को हर आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी और आवश्यकता के मुताबिक मदद भी करेगी।

राजीव शुक्ला ने किया ट्वीट

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने अश्विन के लिए ट्वीट करते हुए लिखा- ‘अश्विन की मां के ज्लद स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा।’

500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने अश्विन

राजकोट टेस्ट में शुक्रवार को रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 105 मैचों यह उपलब्धि हासिल की थी।

500 टेस्ट विकेट पूरे करने के बाद कहा- गलती से स्पिनर बन गया

टेस्ट मैच के दूसरे दिन आर अश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए। दूसरे दिन के खेल के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसमें उन्होंने कहा, मैं गलती से स्पिनर बन गया। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि श्रीलंका के लिजेंडरी स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की वजह से उन्हें फुल टाइम स्पिनर बनने का मौका मिला।

मुरलीधरन अभी भी रेड-बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं। एक समय मुरलीधरन और अश्विन साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते थे।

अश्विन ने बताया, CSK के लिए मुरलीधरन नई गेंद लेने के लिए तैयार नहीं थे, इसके बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई। अश्विन आगे बोले, मैं एक बैटिंग ऑलराउंडर बनना चाहता था। जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में गया, तो मुरलीधरन नई गेंद नहीं फेंकना चाहते थे और आखिरकार, मुझे नई बॉल डालने का मौका मिला।

मैंने अपने जीवन की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अच्छी शुरुआत की, लोगों को शक था कि मैं टेस्ट गेंदबाज बन पाऊंगा या नहीं, 13 साल बाद यह कोई बुरी उपलब्धि नहीं है। मैं बहुत खुश हूं।

विराट भी फैमिली इमरजेंसी के कारण बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली पारिवारिक कारणों से ब्रेक पर चल रहे हैं। माना जा रहा है कि वे इस समय विदेश में हैं। दूसरे टेस्ट के बाद उनसे जुड़े सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट सीरीज के बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता जानने के लिए कोहली से संपर्क करेगा। विराट फैमिली इमरजेंसी के कारण अभी तक टेस्ट सीरीज का कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं।

दूसरे दिन भारत 455 रन पर ऑलआउट, इंग्लैंड का स्कोर 207/2

राजकोट क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 207 रन बना लिए। बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। हालांकि टीम अब भी पहली पारी में 238 रन से पीछे। भारत ने पहली पारी में 455 रन बनाए थे। निरंजन शाह स्टेडियम में जैक क्रॉले 15 और ओली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए।