सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने सोशल मीडिया पर उनके 500 विकेट को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। प्रीति ने अश्विन के 500वें और 501वें विकेट के बीच के समय को अपने जीवन के सबसे लंबे 48 घंटे बताया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमने हैदराबाद टेस्ट में 500 विकेट पूरे होने का इंतजार किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर विशाखापत्तनम में भी ऐसा नहीं हुआ। तो मैंने बस मिठाइयां खरीदीं और घर पर सभी को 499 होने पर खिला दीं। 500 विकेट चुपचाप पूरे भी हो गए। 500 और 501 के बीच बहुत कुछ हुआ। हमारे जीवन के सबसे लंबे 48 घंटे रहे। लेकिन यह 500 के बारे में है। और उससे पहले 499 के बारे में।क्या गजब की उपलब्धि है। शानदार इंसान। अश्विन, मुझे आप पर गर्व है और हम सब आपसे प्यार करते हैं।
मां की तबीयत बिगड़ने के कारण तीसरे दिन फील्ड पर नहीं उतरे थे
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले अश्विन को उसी शाम को मैच मैच छोड़कर घर लौटना पड़ा था। मां की तबीयत खराब होने के कारण तीसरे मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद चेन्नई लौट गए थे और छुट्टी पर होने की वजह से तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे थे। हालांकि मैच के चौथे दिन टी ब्रेक के बाद वह फिर से मैदान पर लौटे। उन्होंने टॉम हार्टली का विकेट भी लिया। वहीं उनकी पत्नी ने भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर यह इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने अश्विन
राजकोट टेस्ट में शुक्रवार को रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 105 मैचों यह उपलब्धि हासिल की थी।