सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 106 रन से जीत लिया है। मेजबान टीम ने 399 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड को दूसरी पारी में 292 रन पर ऑलआउट कर दिया। विशाखापट्‌टनम में भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 253 रन पर ऑलआउट करके 143 रन की हासिल की। फिर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाते हुए 399 रन का टारगेट सेट किया।

इस दौरान कई रिकॉर्ड और रोचक फैक्ट देखने को मिले। आर अश्विन दूसरी पारी में 3 विकेट लेने के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने। इस बीच, यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी जमाई। वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय युवा बल्लेबाज बने।

  1. जायसवाल दोहरा शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बैटर

यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सेंचुरी जमाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए है। उनसे पहले, 1993 में 21 साल 35 दिन के विनोद कांबली और 1971 में 21 साल 283 दिन के सुनील गावस्कर यह कारनामा कर चुके हैं।

कांबली ने 2 बार यंगेस्ट रहते दोहरे शतक लगाए। पहले 21 साल 35 दिन और फिर 21 साल 55 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी उनके बल्ले से आई।

  1. 150+ विकेट पर बुमराह का एवरेज भारतीय गेंदबाजों में बेस्ट

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 150 विकेट पूरे किए। वे बुमराह 150+ विकेट लेने वालों की लिस्ट में बेस्ट एवरेज रखने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए है। उनका एवरेज 20.28 है।

पहले नंबर पर इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स है। बार्न्स ने इंग्लैंड के लिए 1901 से 1914 तक टेस्ट क्रिकेट खेला और 16.43 की एवरेज रखी।

  1. बुमराह सबसे कम गेंद में 150 विकेट लेने वाले भारतीय

बुमराह सबसे कम गेंद लेते हुए फास्टेस्ट​​​​ 150 विकेट पूरे करने वाले भारतीय बने। उन्होंने 6781 बॉल, यानी 1130.1 ओवर में 150 विकेट पूरे किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम था। उन्होंने 7661 बॉल में 150 विकेट पूरे किए थे।

4.इंडिया में नंबर-3 पोजिशन पर 7 साल बाद भारतीय बैटर का शतक

इस मुकाबले में शुभमन गिल ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 12 पारियों और 11 महीने बाद सेंचुरी लगाई। उन्होंने 9 मार्च 2023 को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ कुल 12 पारियां खेल लीं। इनमें वह सेंचुरी तो क्या फिफ्टी नहीं लगा सके, यहां तक कि उनका बेस्ट स्कोर भी 36 रन रहा।

गिल भारत में नंबर-3 की पोजिशन पर 7 साल बाद शतक जमाने वाले भारतीय बैटर बने हैं। उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा ने इस पोजिशन पर भारतीय मैदान पर शतक जमाया था।`

  1. आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

रवि अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट को पवेलियन भेजा। पोप के विकेट के साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए। उनके अब 21 टेस्ट में 97 विकेट हो गए हैं। उन्होंने बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 23 टेस्ट में 95 विकेट हैं।