शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म में आशुतोष राणा की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ में आशुतोष राणा ने कर्नल सुनील लूथरा का किरदार निभाया था, अब यही किरदार वे ‘पठान’ में फिर से निभाते नजर आने वाले हैं। सूत्र ने बताया, “आशुतोष ने ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ में रॉ के जॉइंट सेक्रेटरी कर्नल लूथरा का किरदार निभाया था। ये आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद का आईडिया है कि आशुतोष को फिर से उनके इस किरदार में वापस लाया जाए। शाहरुख और डिंपल के साथ उन्होंने यश राज स्टूडियो में फिल्म के कुछ इम्पोर्टेन्ट सिक्वेंस शूट किए हैं। ऐसा सुनने में आया है कि डिंपल और आशुतोष के किरदार उस मिशन के मास्टरमाइंड होंगे, जिसमें शाहरुख और जॉन अब्राहम आमने-सामने आएंगे।