सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जाने के लिए विशेष कमेटी बनाकर कार्रवाई प्रारंभ की जाए। आयुर्वेद महाविद्यालय के माध्यम से आयुर्वेद फार्मेसी रिसर्च के लिए भी विशेष प्रयास किये जाए। प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। इसके लिए शासकीय भूमि चिन्हांकन के साथ लैब तैयार किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए।

संस्थान के माध्यम से पंचकर्म सेंटर स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के महत्व से अधिक से अधिक लोगों को जोड़े। यह निर्देश प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार ने अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर की साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।

मंत्री श्री परमार ने राउ स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय की बिल्डिंग का सुधार कार्य कराने तथा वेल्युवेशन के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए नवीन भवन के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि आयुर्वेद के माध्यम से अधिक से अधिक आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास किये जाए। उन्होंने आयुर्वेद सेवाओं के प्रसार और जागरूकता के लिए भी विशेष प्रयास करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं के प्रसार के लिए लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे है। आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन को मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किये जाए। उन्होंने कहा आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ आयुर्वेद दवाओं के रिसर्च पर भी कार्य करने की आवश्यकता है।

बैठक में जनरल काउंसिल के सदस्य के रूप में विधायक मालिनी गौड, आयुक्त आयुष विभाग के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. एच.एस. डाबर, गुजराती समाज होम्योपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य एस.पी. सिंह, संभागीय आयुष अधिकारी हंसा बारिया, अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन महेश गुप्ता, वैद्य लोकेश जोशी, पालक प्रतिनिधि डी.आर. चौरसिया सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। बैठक में शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अजीतपाल सिंह चौहान ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्थान की प्रगति और कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का पूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बैठक के समापन पश्चात कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया। बैठक के अंत में आभार एस.के दास ने माना।

#अष्टांगआयुर्वेद #स्नातकोत्तरपाठ्यक्रम #आयुर्वेदशिक्षा #इंदौर