बरेली । एआईएमआईएम बरेली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज बरेली मेथोडिस्ट हॉस्टल के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी गुरुवार को 12 बजे मिशन हॉस्पिटल के पास मैथोडिस्ट हॉस्टल के ग्राउंड में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पिछले दिनों पार्टी ने असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा इस्लामियां ग्राउंड में रखी थी,
लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण उसे रद्द कर दिया गया था। एआईएमआईएम के वरिष्ठ कार्यकर्ता तौफीक प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली है। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने कहा, ‘छह जनवरी को एआईएमआईएम को कार्यक्रम की अनुमति शर्तों के साथ दी गई है। कोविड प्रोटोकॉल और धारा-144 का पालन करना होगा। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।