सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अरुणाचल प्रदेश सरकार सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देगी। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार (27 जुलाई) को घोषणा की। उन्होंने कहा रिटायर्ड अग्निवीरों को राज्य पुलिस, इमरजेंसी और फायर डिपार्टमेंट की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए स्थानीय युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग भी देगी। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात सरकार ने सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।
इससे पहले 17 जुलाई को हरियाणा और 22 जुलाई को उत्तराखंड सरकार भी अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का ऐलान कर चुकी हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की थी।