आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हाल ही में अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में आर्ट एग्जीबिशन देखने पहुंचे। इस दौरान चंकी पांडे और संजय कपूर भी मौजूद रहे। अनन्या ने इस आउटिंग की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

तीनों ब्लैक आउटफिट्स में दिख रहे हैं। सुहाना ने ब्लैक गाउन पहना हुआ है जबकि अनन्या ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक जींस पहनी है। वहीं शनाया कपूर ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लू जींस पहनी है। अनन्या ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- जो मुमकिन न हो, ऐसी किसी चीज के पूरे होने की उम्मीद करें।

अनन्या की मां ने शनाया की पोस्ट पर किया कमेंट

शनाया कपूर ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं। शनाया ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अनन्या के साथ एक आर्ट पीस के पास कैट-वॉक करती नजर आ रही हैं। शनाया ने अपने पिता संजय कपूर के साथ भी एक फोटो शेयर की है।

उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- गो क्रेजी विद आर्ट! बेहतरीन लोगों के साथ NMACC में बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा। अनन्या की मां भावना पांडे ने शनाया की पोस्ट पर कमेंट भी किया है।

जल्द ही चंकी पांडे फरहाद सामजी की कॉमेडी सीरीज पॉप कौन में नजर आएंगे। वहीं सुहाना और शनाया जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के साथ डेब्यू करेंगी।