सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में समदीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रभास को जोकर कहा था। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि उन्होंने आखिरी बुरी फिल्म कौन सी देखी है। इस पर एक्टर ने प्रभास की फिल्म कल्कि का नाम लेते हुए कहा कि उस फिल्म में प्रभास जोकर लग रहे थे। अरशद के बयान के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, वहीं अब साउथ एक्टर सुधीर बाबू ने इस पर भड़कते हुए रिएक्शन दिया है।
वी और बागी जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर और महेश बाबू के साले सुधीर बाबू ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अरशद वारसी के बयान पर नाराजगी जाहिर कर लिखा है, ‘रचनात्मक आलोचना करना ठीक है, लेकिन इस तरह बुरा-भला कहना कभी भी ठीक नहीं है। इस तरह प्रोफेशनलिज्म की कमी की उम्मीद अरशद वारसी से नहीं की थी। प्रभास का कद इस तरह के छोटे दिमाग के लोगों से आने वाली टिप्पणियों से काफी बड़ा है।’
सुधीर बाबू का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिर एक बार बॉलीवुड वर्सेस साउथ की बहस शुरू होते नजर आई है।
इसी बीच बाहूबली डायरेक्टर एसएस राजामौली का एक पुराना बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रभास के आगे ऋतिक रोशन कुछ नहीं हैं। एक यूजर ने उनका बयान शेयर कर लिखा है कि मुझे यकीन है कि आप उस वक्त शांत होंगे।
क्या था अरशद वारसी का बयान?
समदीश भाटिया ने अरशद वारसी से पूछा था कि उनकी देखी हुई आखिरी बुरी फिल्म कौन सी थी। इस पर उन्होंने कल्कि का नाम लेकर कहा था, ‘मैंने ‘कल्कि’ देखी तो मुझे अच्छी नहीं लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है पर अमित जी, वो आदमी समझ में ही नहीं आता यार। कसम से अगर उनके जितनी पावर मिल जाए ताे लाइफ बन जाए। वो कमाल हैं, अविश्वसनीय हैं। प्रभास को देखकर मैं वास्तव में दुखी हुआ। वो क्यों थे उस फिल्म में, माफी चाहूंगा पर वो एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं ‘मैड मैक्स’ (हॉलीवुड फिल्म) देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन (हॉलीवुड एक्टर) को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा.. मुझे नहीं समझ में आता।’