आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल । सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर इंचार्ज डायरेक्टर प्रो. आर.पी. खम्बायत, तथा प्रो. सुब्रत राय, प्रो. पी. के. पुरोहित, प्रो. एम. सी. पालीवाल, एवं संस्थान के अन्य प्राध्यापक कर्मचारीगण द्वारा फंड कलेक्ट किया गया। यह धनराशि केंद्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड को भेजा जाएगा। इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने अपने संदेश में कहा कि सैनिक किसी भी देश की संपत्ति होते हैं। वे राष्ट्र के संरक्षक होते हैं तथा किसी भी कीमत पर अपने नागरिकों की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्य न्योछावर कर देते हैं। हमारा कर्तव्य है कि इनकी और इनके परिवार की देखभाल, सहायता, पुनर्वास और वित्तीय सहायता प्रदान करने की दिशा में स्वैच्छिक योगदान करें। झंडा दिवस उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उक्त जानकारी संस्थान के जनसंपर्क विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई।