आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले कई दिनों से अपने ब्रेकअप रूमर्स के चलते चर्चा में बने हुए हैं। इस मामले में अब मलाइका अरोड़ा ने लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ी है। मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इस मामले में किसी तरह की सफाई देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पहले ही सब कहा जा चुका है।

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने कहा, मैं फिलहाल अपने पर्सनल स्पेस के बारे में चर्चा नहीं करना चाहती। मैं इस स्टेज में हूं कि जहां मुझे बोलने की जरूरत थी, मैंने वहां बोला है। मुझे कुछ भी क्लैरिफाई करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो भी कहा जाना था, वो पहले ही कहा जा चुका है।

मलाइका ने तो साफ शब्दों में ब्रेकअप पर कोई टिप्पणी नहीं की, हालांकि अर्जुन कपूर ने अपनी एक पोस्ट के जरिए इन खबरों को अफवाह साबित कर दिया है। मलाइका के बर्थडे के मौके पर अर्जुन कपूर ने उनके साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी।

इसके साथ उन्होंने लिखा था, हैप्पी बर्थडे बेबी, ये तस्वीर हम हैं। तुम मेरी जिंदगी में स्माइल, खुशी और रोशनी लेकर आती हो और तुम मुझे हमेशा सपोर्ट करती रहोगी।

अर्जुन कपूर की इस पोस्ट में मलाइका अरोड़ा ने कमेंट करते हुए उन्हें आई लव यू कहा है। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से खबरें थीं कि अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद इन्फ्लूएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं।

इस मामले में कुशा कपिला भी सफाई दे चुकी हैं। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार कुशा ने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट जर्नल पर कहा था, रोज अपने बारे में इतनी बकवास बातें पढती हूं कि अब मुझे अपना फॉर्मल इंट्रोडक्शन देते हुए, इस बारे में बात करनी पड़ रही है। हर बार जब मैं अपने बारे में कुछ पढ़ती हूं तो मैं बस उम्मीद और दुआ करती हूं कि मेरी मम्मी ये सब ना पढ़ें। उनकी सोशल लाइफ वैसे भी खराब चल रही है।

कुशा जून 2023 में अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग हो चुकी हैं। 6 साल की शादी के बाद कपल ने तलाक ले लिया। इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कुशा ने इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके लिए बेहद मुश्किल रहा है।