भोपाल  । फरियादिया उम्र 26 साल निवासी ओम नगर ने थाना उपस्थित आकर एक हस्तलेखीय आवेदन पत्र विरेंदर कुमार कोहली निवासी तुगलकाबाद दिल्ली द्वारा 04 साल से शादी का झांसा देकर पीडिता के साथ भोपाल में आकर पीडिता के घर व भोपाल के अन्य स्थानो पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने के संबंध में पेश किया था।

आवेदन पत्र के अवलोकन पर प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 376(2)(एन) भादवि.का पाये जाने से आरोपी विरेंदर कुमार कोहली के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में आरोपी की धरपकड हेतु थाना प्रभारी आर.के.सिंह के नेतृत्व में दिनांक 24/10/2021 को अप.क्रं.680/2021 धारा 376(2) (एन) भादवि.में आरोपी विरेन्दर कुमार कोहली की पतारसी हेतु टीम बनाकर दिल्ली रवाना किया गया था।

टीम द्वारा दिनांक 25/10/2021 को आरोपी वीरेन्द्र कुमार उर्फ विशाल पिता नरिंदर कुमार उम्र.27 साल निवासी म.नं.37,गली नं.13 छुरिया मोहल्ला तुगलकाबाद नई दिल्ली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त अपराधी की गिरफ्तारी में थाना अरेरा हिल्स के थाना प्रभारी आर.के.सिंह, उनि.संजीव धाकड, उनि.गंगाराम वर्मा, सउनि.गोकुल प्रसाद,सउनि.ज्ञानवती पन्द्रे, आर.3523 जितेन्द्र  उच्चारिया, आर.1584 जावेद मो, महिला आर.1425 रंजना सिसोदिया,महिला आर.अर्चना छाया, की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।