सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अरबाज खान को शादी के बाद से अक्सर अपनी पत्नी शूरा खान के साथ देखा जाता है। कपल को कई बार डिनर डेट और छुट्टियों पर जाते देखा गया है। शूरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अरबाज और शूरा कार में बैठे हुए हैं। वीडियो में अरबाज ड्राइव करते हुए शूरा के लिए गाना गाते दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में अरबाज को अमेरिकी रॉक बैंड का गाना ‘यू कैन डू मैजिक’ गाते हुए देखा जा सकता है

गाना गाते हुए एक्टर बार-बार कैमरे की ओर देखकर एक्सप्रेशन देते हैं और गाने के लिरिक्स के हिसाब से ही कैमरे को बार-बार अपना हाथ दिखाते हैं। इस वीडियो के साथ शूरा खान ने कैप्शन में लिखा- मैजिक…. नाइट ड्राइव। शूरा ने वीडियो में अरबाज को टैग भी किया है। पत्नी के पोस्ट पर अरबाज ने कमेंट किया है, मंत्रमुग्ध।

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

कपल के इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। अरबाज को खुश देख उनके चाहने वाले भी बहुत खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- फाइलनी…आपको सच्चा प्यार मिल गया। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं, शूरा छोड़कर न जाए, वरना वो इससे बाहर नहीं आ पाएंगे।

बता दें, अरबाज खान और शूरा खान ने पिछले साल 24 दिसंबर 2023 में शादी की थी। दोनों की शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी, जिसमें सिर्फ परिवार के मेंबर और करीबी लोग शामिल हुए थे।