नई दिल्ली । जानी मानी कंपनी एप्पल 2022 का अपना पहला इवेंट 8 मार्च को आयोजित करने जा रही है ।  एप्पल का यह इवेंट मार्च 8 को सुबह 10 बजे पीएसटी से शुरू होगा जो उसी दिन रात 11.30 बजे का ट्रांसलेट होगा। एप्पल ने “पीक परफॉर्मेंस” को टीजर करते हुए एक इनवाइट के जरिए ऐलान किया है। एप्पल इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कई प्लेटफॉर्म पर करेगी।

आपके पास आईफोन है तो आप एप्पल टीवी ऐप पर वर्चुअल इवेंट देख सकते हैं और इसी प्रकार आईपेड, मेक और एप्पल टीवी के यूजर्स कर सकते हैं। यूजर्स एप्पल के ऑफिशियल चैनल और  एप्पल  वेबसाइट से लाइव स्ट्रीम देखने के लिए यूटयूब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे तो इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नही है, लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि इवेंट में नेक्सट किफायती आईफोन पर बात होगी।  एप्पल  द्वारा थर्ड जनरेशन आईफोन से को लॉन्च करने की उम्मदी है जो कि नए हार्डवेयर के साथ-साथ 5जी कनेक्टिविटी से लैस होगा। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमान ने सुझाव दिया है कि आईफोन से 3 पहले जैसा ही होगा, लेकिन इसमें ए15 बायोनिक चिपसेट, बेहतर कैमरा और 5जी मिलेगा।

इस आईफोन में डिजाइन के मामले में कोई भी बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं नेक्स्टआईफोन से अभी भी मौजूदा सेकंड जनरेशन केआईफोन से जैसा दिख सकता है। एप्पल इस बार 5जी पर दांव लगा रहा है जो कि इस साल के आखिर तक भारत समेत अन्य देशों में उपलब्ध हो सकता है।आईफोन से 3  एप्पल  का सबसे सस्ता 5जी आईफोन होगा। ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि यह उन लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा जो कि आम तौर पर मिडियम कैटेगरी में एंड्राएड स्मार्टफोन खरीदते हैं। लाइनअप में नेक्स्ट आईपेड एयर 5 हो सकता है।  एप्पल ने 2020 में आईपेड एयर 4 का ऐलान किया था। ऐसे में उम्मीद है कि एप्पल एक नए मॉडल के साथ लाइनअप को नया बनाएगा जो कि अफवाहों के मुताबिक ए15 बायोनिक चिपसेट और 5जी कनेक्टिविटी से लैस होगा।

इसमें बेहतर 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल फेसटाइम कैमरा और इसमें सेंटर स्टेज के लिए सपोर्ट होगा। एप्पल आगामी प्रोग्राम में अपने मैक लाइनअप को सही तरीके से रीफ्रेश करने की तलाश कर सकता है। अफवाहों ने बताया है कि एप्पल तीन नहीं तो दो नए मेक लॉन्च करना सकता है।

उम्मीद है कि मेकबुक प्रो के एम2 चिप के साथ आ सकता है, लेकि प्रोमोशन जैसी चीजों को छोड़ दें। वहीं मेकमिनी, एम1 मेक्स, एम1 प्रो और एम1 मेक्स चिप्स के थर्ड बेहतर वर्जन के साथ आ सकता है जो इसे इंटेल वर्जन के मुकाबले में ज्यादा पावरफुल और फास्ट बनाता है। बता दें कि एप्पल ने कुछ दिनों पहले यूरेशियन इकोनॉमिक डाटाबेस में 3 नए मैक प्रोडक्ट फाइल्ड किए थे, जिससे तीन नए मॉडल का संकेत मिलता है, लेकिन गुरमन और कई अन्य सोर्स के मुताबिक एप्पल एक नया एंट्री-लेवल मेकबुक प्रो और अभी तक का सबसे पावरपुल मेक मिनी कंप्यूटर लॉन्च करेगा।