सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ आज रात 10:30 बजे होगा। इस इवेंट में कंपनी आईफोन 16 सीरीज के चार नए मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार आईफोन 16 सीरीज में AI फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा, एपल वॉच सीरीज 10 और नए एयरपॉड्स भी इवेंट में पेश किए जा सकते हैं।
आईफोन 16 सीरीज में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले और आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसके साथ ही एपल वॉच सीरीज 10 में भी पहले के मुकाबले पतला डिजाइन और बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है।
एपल भारत में 2017 से आईफोन्स का निर्माण कर रही है। कंपनी की तीन मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन हैं, जो भारत सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) स्कीम का हिस्सा हैं। इस स्कीम के तहत एपल ने भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को तेजी दी है।
पिछले साल एपल ने अपने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के साथ पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट पेश किया था। अब देखने वाली बात होगी कि इस साल एपल अपने नए मॉडल्स में और क्या खास फीचर्स लेकर आता है।