सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कैलिफोर्निया: एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट, जिसका नाम ‘इट्स ग्लोटाइम’ रखा गया है, 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी ने चार नए iPhone 16 मॉडल्स—iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max—लॉन्च करने की संभावना जताई है। इसके साथ ही, एपल वॉच और नए AI फीचर्स भी पेश किए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी नहीं दी है।
भारतीय समय के अनुसार, यह इवेंट 9 सितंबर को रात 10:30 बजे शुरू होगा और एपल इसे प्री-रिकॉर्डेड वीडियो के माध्यम से स्ट्रीम करेगा।
iPhone 16 सीरीज की संभावित विशेषताएँ:
- iPhone 16: 6.1 इंच डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा, A18 चिप, 3561 mAh बैटरी।
- iPhone 16 Plus: 6.7 इंच डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा, A18 चिप, 4006 mAh बैटरी।
- iPhone 16 Pro: 6.3 इंच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, A18 प्रो चिप, 3355mAh बैटरी।
- iPhone 16 Pro Max: 6.9 इंच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा, A18 प्रो चिप, 4676mAh बैटरी।
भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग:
एपल ने 2017 में भारत में iPhone SE के साथ मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी और अब iPhone 11, iPhone 12, और iPhone 13 भी भारत में बनाए जा रहे हैं। एपल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स, फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन, और पेगाट्रॉन, भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा हैं, जिससे देश में iPhone उत्पादन को बढ़ावा मिला है।
पिछले साल, एपल ने iPhone 15 सीरीज में पहली बार टाइप-C पोर्ट का इस्तेमाल किया था, और इस साल भी नए फीचर्स के साथ iPhone 16 सीरीज को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है।