सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वेस्टइंडीज अल्जारी जोसेफ के रन आउट होने के बाद उन्हें नॉटआउट करार दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, अंपायर ने जोसेफ को इसलिए आउट नहीं दिया, क्योंकि उनके रन आउट के बाद ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने अपील ही नहीं की थी।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को एडिलेड में दूसरा टी-20 खेला गया। दूसरी पारी के 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया से स्पेंसर जॉनसन बॉलिंग कर रहे थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। उनके दूसरे एंड पर पहुंचने से पहले ही जॉनसन ने गिल्लियां बिखेर दीं।
रीप्ले में नजर आया कि जोसेफ क्रीज से दूर थे। ये देख ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने सेलिब्रेशन करना शुरू कर दिया, लेकिन अंपायर ने बैटर को नॉटआउट करार दे दिया। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने विकेट के लिए अपील नहीं की है, इसलिए बैटर आउट नहीं हो सकते।
अंपायर के फैसले पर भड़के प्लेयर्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अंपायर के फैसले पर भड़क गए। एक प्लेयर स्टंप माइक में यह कहते रिकॉर्ड हो गया कि ये बकवास है। हालांकि, इस फैसले का मैच के नतीजा पर कोई असर नहीं पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से मैच जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में 55 गेंद में 120 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे
वनडे के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों टी-20 मैच जीत कर 2-0 की बढ़त ले ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं दो टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।
मैक्सवेल ने रोहित की बराबरी की
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने अपना 5वां टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। टी-20 इंटरनेशनल में दोनों खिलाड़ियों के नाम अब 5-5 शतक हो गए हैं। मैक्सवेल ने सबसे तेज 5 टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मैक्सवेल ने यह कारनामा अपने 102वें मैच में किया जबकि रोहित ने 151 मैचों में ऐसा किया है।