सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की अनाउंसमेंट की है। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पहली बार एक साथ नजर आएंगे।
अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो रणबीर ने इस फिल्म पर काम करने के लिए भंसाली के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। वो इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिक्स्ड वर्किंग आवर्स और 270 दिनों का वक्त देंगे।
‘बैजू बावरा’ को लेकर एक्साइटेड नहीं थे रणबीर
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘भंसाली, रणबीर के काम के जबरदस्त फैन हैं। वो रणबीर के साथ काफी वक्त से काम करना चाहते थे। इससे पहले उन्होंने एक्टर को ‘बैजू बावरा’ ऑफर की थी पर रणबीर उस म्यूजिकल पीरियड ड्रामा को लेकर एक्साइटेड नहीं थे। अब जब भंसाली ने एक्टर को ‘लव एंड वॉर’ ऑफर की तो रणबीर, वाइफ आलिया भट्ट के साथ बोर्ड पर आने को तैयार हो गए।’
नवंबर 2024 से जुलाई 2025 तक करेंगे शूट
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया कि रणबीर इस फिल्म पर अपनी टर्म्स और कंडीशन पर काम कर रहे हैं। सूत्र ने आगे बताया, ‘कॉन्ट्रैक्ट में रणबीर की शर्तें काफी स्पेसिफिक हैं। रणबीर ने भंसाली से टाइमलाइन के हिसाब से ही शूट करने की मांग की है। मेकर्स ने भी यह प्रॉमिस किया है कि वो इस साल नवंबर तक इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाएंगे और अगले साल जुलाई तक इसकी शूटिंग पूरी कर देंगे। अगले साल अगस्त से रणबीर अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स पर जुट जाएंगे।’
फिक्स्ड वर्किंग आवर्स पर काम करेंगे रणबीर
इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट में रणबीर ने यह शर्त भी रखी है कि वो फिक्सड वर्किंग आवर्स में ही काम करेंगे। वो इस फिल्म को करीबन 270 दिनों का वक्त देंगे। आखिरी कंडीशन यह भी है कि सेट पर सभी डिपार्टमेंट प्रॉपर डिसिप्लिन के साथ काम करेंगे।
रणबीर ने कहा था मारपीट करते हैं भंसाली
इससे पहले रणबीर का भंसाली के साथ काम करने के एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा था। एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि जब वो भंसाली को फिल्म ‘ब्लैक’ के सेट पर असिस्ट कर रहे थे तब डायरेक्टर उन्हें गाली देते थे, मारते थे और घंटो तक घुटने के बल खड़ा रखते थे।
कॉन्ट्रैक्ट में है आलिया का अहम रोल
सूत्रों की मानें तो रणबीर और भंसाली के बीच हुए इस कॉन्ट्रैक्ट में आलिया भट्ट का विशेष योगदान है। आलिया ही दोनों को साथ लेकर आई हैं और मीटिंग के दौरान उन्होंने ही दोनों से एक दूसरे के सामने अपनी टर्म्स एंड कंडीशंस रखने के लिए कहा था।