सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में खेले जा रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बारिश के कारण रद्द हो गया। बुधवार को भारी बारिश के चलते मैदान पर पानी भर गया और टीमें स्टेडियम तक नहीं पहुंच सकीं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि लगातार बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। यदि मौसम साफ रहता है, तो गुरुवार को 98 ओवरों का खेल होगा।

नोएडा स्टेडियम में पर्याप्त सूखने की व्यवस्था न होने से खिलाड़ियों और अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी निराश हैं। वहीं, अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं।