मुंबई  । निम्रत कौर की फिल्म ‘दसवी’ में शानदार अदाकारी से अमिताभ बच्चन भी प्रभावित हुए थे। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर जमकर एक्ट्रेस की तारीफ की थी। इस फिल्म ने एज शेमिंग पर सवाल उठाते हुए बताया था कि कुछ सीखने और करने के लिए उम्र कभी बाधा नहीं बनती। ये थीम दर्शकों को पसंद आई थी। इंडस्ट्री हो या समाज हर जगह उम्र पर काफी बात की जाती है।

इस पर निम्रत ने भी खुलकर अपनी राय रखी है।हिंदी फिल्मों के अलावा निम्रत कौर धीरे-धीरे हॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं। निम्रत ने उम्र के पूर्वाग्रह को लेकर कहा कि ‘हमेशा उम्र को लेकर टैगिंग होती है। आप कुछ भी करने के लिए या बहुत उम्र दराज हैं या फिर बहुत यंग हैं। जबकि उम्र महज एक नंबर है।

कुछ ऐसे बुद्धिमान लोगों को मैं जानती हूं जो दिल से जवान हैं, एनर्जी से भरपूर हैं लेकिन वृद्धावस्था में हैं। चाहे वह महिला हो या पुरुष, उम्र किसी शख्स को देखने समझने का अजीबोगरीब नजरिया है। मैं पुरजोर तरीके से मानती हूं कि उम्र काफी पुराना और ओल्ड फैशन हो गया है। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘‘दसवी’ के बाद अपना वजन घटाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा क्योंकि मेरे कॉफ मसल्स चोटिल हो गए थे। मेरा कॉफ फट गया था, इसे टेनिस लेग भी कहते हैं और ये काफी दर्दनाक था।

निम्रत ने आगे कहा कि ‘इसे ठीक होने मे करीब 4 महीने लग गए। अभी भी ठीक हो रहा है। इस स्लो प्रॉसेस ने मुझे धैर्य रखना सिखाया है। मैं अपने शरीर को बेहद ख्याल रखती हूं, मैं अभी तक सामान्य फिटनेस रूटीन में वापस नहीं आ पाई हूं। इस दौरान मैंने ये भी सीखा कि किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए’। बता दें कि ’।‘दसवी’ के लिए निम्रत कौर ने करीब 15 किलो अपना वजन बढ़ाया था और बाद में वजन कम करना एक चुनौती बन गया था।