आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 50वीं से फिफ्टी जड़ी। विराट ने 113 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली।
विराट ने इस पारी के बाद उन्होंने स्टेडियम में बैठे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को झुक कर सम्मान दिया था।
विराट के सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट लिखा। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उन्हें उन्हें गॉड चाइल्ड बताया। उन्होंने लिखा, ‘भगवान सबसे अच्छे स्क्रिप्ट राइटर हैं। तुम्हारे प्यार को पाने के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं। तुम्हें दिन पर दिन और मजबूत बनते हुए देखना और वह सब हासिल करना, जो कुछ तुम चाहते हो, बहुत शानदार है। तुम खुद के और खेल के लिए हमेशा ईमानदार रहे। वास्तव में तुम भगवान के बच्चे हो।’
अनुष्का ने वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी की भी तारीफ की और अपने दूसरे पोस्ट में लिखा दिस गन टीम। उन्होंने ब्लू हार्ट इमोजी भी बनाया है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। विराट कोहली ने करियर की 50वीं वनडे सेंचुरी जमाते हुए 117 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई। डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए।
शमी रहे मैन ऑफ द मैच
मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए। वे शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे। शमी ने अपनी पहली बॉल पर छठे ओवर में डेवोन कॉन्वे (13 रन) का विकेट लिया। उन्होंने 8वें ओवर में रचिन रवींद्र (13 रन) को भी आउट कर कीवियों पर दबाव बनाया।
शमी ने 33वें ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (69 रन) को आउट कर डेरिल मिचेल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी को तोड़ा। यहां से भारत ने मैच में वापसी की। इससे पहले, कीवी टीम ने 32 ओवर में दो विकेट पर 219 रन बना लिए थे और विलियमसन और डेरिल मिचेल तीसरे विकेट के लिए 181 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे।