सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशियन गेम्स के मेडलिस्ट अनुष अगरवल्ला ने घुड़सवारी की ड्रेसाज इवेंट में देश के लिए पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (IEF) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। अनुष ने पिछले साल चीन के हांगझोउ में हुए एशियन गेम्स में ड्रेसाज में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
IEF महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने बधाई दी
भारतीय घुड़सवारी संघ के महासचिव कर्नल जयवीर ने अनुष के कोटा हासिल की जानकारी देते हुए कहा कि ड्रेसाज के इंडिविजुअल इवेंट में कोटा की जानकारी इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर इक्वेस्ट्रियन स्पोर्ट्स (FEI) से मिली है। यह गर्व की बात है कि अनुष को यह कोटा FEI के आयोजित इवेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मिला है। अनुष को इसके लिए बधाई।
अनुष को चार इवेंट में प्रदर्शन के आधार पर मिला कोटा
अनुष को इस साल पेरिस में होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए कोटा चार इवेंट के आधार पर मिला है। उन्हें इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर इक्वेस्ट्रियन स्पोर्ट्स (FEI) के पोलैंड, नीदरलैंड्स, जर्मनी और बेल्जियम में आयोजित प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन के आधार पर मिला है।
अनुष बोले- बचपन का सपना था, ओलिंपिक का हिस्सा बनना
ओलिंपिक कोटा हासिल करने के बाद 24 साल के अनुष ने कहा कि बचपन से मेरा सपना था कि मैं ओलिंपिक गेम्स का हिस्सा बनूं। कोटा मिलने से मेरा सपना पूरा होगा।
अनुष से पहले भी 7 घुड़सवार ओलिंपिक में कर चुके हैं देश का प्रतिनिधित्व
अनुष से पहले 7 घुड़सवार ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इससे पहले फवाद मिर्जा ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में घुड़सवारी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं इम्तियाज अनीस (सिडनी 2000), इंद्रजीत लांबा (अटलांटा 1996), जितेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया, हुसैन सिंह, मोहम्मद खान और दरिया सिंह (सभी मॉस्को 1980) ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।