अनुपम खेर ने अपने भाई राजू खेर के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम ने अपने भाई की खूबियां बताई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह वह अपने भाई राजू जैसे नहीं हो सकते। अनुपम ने बताया कि राजू  में बिल्कुल स्वार्थ नहीं है और वह अनुपम की सफलता को अपनी सफलता मानकर खुश रहते हैं।

राजू को बताया, दुनिया का सबसे अच्छा भाई

अनुपम ने लिखा है, मेरे भाई राजू जन्मदिन मुबारक हो। ईश्वर तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दे। ईश्वर तुम्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे। तुम दुनिया के सबसे अच्छे भाई हो। यह वीडियो दुनिया को बताने के लिए है कि मेरी जिंदगी में तुम हो तो मैं कितना भाग्यशाली हूं। जीते रहो और खुश रहो।

मेरी सक्सेस को अपना बनाया 

वीडियो में अनुपम खेर कहते दिख रहे हैं, तुम मुझसे छोटे हो लेकिन बड़े भाई की तरह मुझे सपोर्ट करते हो। तुम उतने सक्सेसफुल नहीं हो जितना मैं हूं, दुनिया के नजरिये से, लेकिन तुमने मेरी सक्सेस को अपनी सक्सेस बनाया हुआ है। जो तुम्हारा सबसे अच्छा गुण है। मुझे नहीं लगता कि अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो मैं भी ऐसा ही फील कर पाता। तुम निस्वार्थ हो, हैरतंगेज हो और तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर जबरदस्त है। तुमको बचपन में मेरी वजह से बहुत सजा मिली क्योंकि मैं शरारतें करता था और तुम पकड़े जाते थे।

भाई को दीं शुभकामनाएं

अनुपम ने अपने भाई को शुभकामना देते हुए कहा, मेरी जो खुशी है, वो हम साझा करते हैं। हमारा रिश्ता बहुत खूबसूरत है। ईश्वर करे कि हम हमेशा ऐसे ही रहें। ईश्वर करे कि हर भाई का तुम्हारे जैसा भाई हो। पूरी दुनिया के लिए मेरी यही कामना है। तुम बहुत अच्छे हो। ईश्वर तुम्हारी रक्षा करे।