आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अनुपम खेर ने हाल में ही एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि जब वो मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे, तब उन्हें एक रात जेल में भी बितानी पड़ी थी।

रेलेवे ट्रैक लाइन काॅस करने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया

ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया- जब मैं मुंबई में आया था, तो मेरा पास कोई काम नहीं था। काम पाने की चाहत में मैं वीडियो कैसेट के जरिए इंडस्ट्री के लोगों को अपना काम दिखाता था। इसी के आधार पर मैं उनसे काम के लिए रिक्वेस्ट करता था।

इसी वक्त का एक किस्सा है। एक दिन मुझे ब्रांद्रा स्टेशन जाना था। वहां पर मुझे एक शख्स को वीडियो कैसेट लौटाना था। टाइम पर पहुंचने की जल्दी में मैंने लोकल रेलवे लाइन को क्राॅस कर दिया। तभी मेरी नजर एक सज्जन पर पड़ी, जिन्होंने अपना हाथ दे कर मुझे प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में मदद किया। हालांकि उन्होंने मेरा हाथ बहुत जोर से पकड़ा था।

दरअसल, वो शख्स कोई और नहीं, सादे कपड़े में एक पुलिस वाले थे। वो रोज सादे कपड़े में रेलवे ट्रैक पर खड़े रहते थे और जो भी व्यक्ति गलत तरीके से लाइन क्रॉस करता, उसे गिरफ्तार कर लेते। उन्होंने मुझे भी गिरफ्तार कर लिया और सीधे पुलिस स्टेशन लेकर गए। जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि स्टेशन में 50 लोग पहले से मौजूद थे, जिनके हाथों को रस्सी से बांधा गया था। उन्होंने मुझे पूरी रात लाॅक अप में रखा और अगले दिन छोड़ा। ये सच्चाई है, लेकिन ऑन रिकाॅर्ड ये कहीं भी मौजूद नहीं है।

अपकमिंग फिल्म में रवि तेजा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे

अनुपम खेर ने ये सारी बातें पर उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर नागेश्वर राव के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर की है। उन्होंने ये भी बताया है कि इस फिल्म की स्टोरी लाइन रियल रूमर्ड कहानियों पर बेस्ड है। खास बात ये भी है कि ये कहानियां कहीं दूसरी जगह डॉक्यूमेंटेड नहीं हैं। इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर वामसी ने डायरेक्टर किया है। फिल्म में कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन, रवि तेजा, मुरली शर्मा, जॉन अब्राहम और जिशु सेनगुप्ता जैसे कलाकार हैं।