आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय पहलवान अंतिम पंघल ने भारत को ओलिंपिक-2024 के लिए रेसलिंग का पहला कोटा दिला दिया है। सर्बिया के बेलग्रेड में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज भी जीत लिया। यह चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन का पहला मेडल भी है।
अंतिम ने 53 किग्रा कैटेगरी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्वीडन की एमा जोना डेनिस को 16-6 के अंतर से हराया। इस कैटेगरी का फाइनल आज यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।
अंतिम वही पहलवान हैं, जिन्हें नेशनल ट्रायल जीतने के बाद भी एशियन गेम्स के लिए स्टैंड बाय में रखा गया था और उनकी जगह विनेश फोगाट को बिना ट्रायल दिए ही एशियाड की टीम में चुन लिया गया था, हालांकि विनेश विदेश में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गईं और टीम में अंतिम को मौका मिला।
पंघल ने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन को हराया था
19 साल की अंतिम पंघल ने अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन को हराया था। उन्होंने अमेरिका की डोमिनिक ओलिविया पैरिस को पहले मुकाबले में 3-2 के अंतर से हराकर अगले राउंड में एंट्री की थी।
दूसरे राउंड में अंतिम ने पोलैंड की रोकसाना मार्टा जसिना को टेक्निकल सुपिरियॉरिटी के आधार पर हराया था। वहीं क्वार्टरफाइनल में उन्होंने रूस की नैटली मलेशेवा को 9-6 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बेलारुस की खिलाड़ी से सेमीफाइनल हारीं
अंतिम को सेमीफाइनल में बेलारुस की वेनेसा कालजिन्सकाया के खिलाफ 5-4 के अंतर से करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अंतिम को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज कर ओलिंपिक कोटा भी बुक किया।
4 भारतीय खिलाड़ियों को हार मिली
ग्रीको रोमन रेसलिंग के मेंस इवेंट में 77 किग्रा वेट कैटेगरी में गुरप्रीत सिंह और 55 किग्रा कैटेगरी में अजय को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 82 किग्रा में सजन और 130 किग्रा कैटेगरी में मेहर सिंह भी क्वालिफिकेशन राउंड में बाहर हो गए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज आज से:इंडिया के पास वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखने का आखिरी मौका, देखें पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा।