भोपाल । वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त (DCP)  अपराध – श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा कॉलेज की छात्राओं को अश्लील मैसेज, अश्लील वीडियो व वीडियो कॉलिंग कर परेशान करने वाले को किया गिरफ्तार ।

फरियादी के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि उनके कॉलेज की छात्राओं को मोबा. न. 7225092100 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा  कॉलेज की छात्राओं को अश्लील मैसेज, अश्लील वीडियो व वीडियो कॉलिंग कर परेशान किया जा रहा है शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव टेलाकॉम से प्राप्त जानकारी के आधार पर कॉलिंग मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ता के विरुध्द अपराध क्रमांक 48/2022 धारा 354 (घ) भादवि 66 (सी) , 67 आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 

तरीका बारदात:- आरोपी द्वारा अपने चाचा की सिम लेकर अपने मोबा. मे व्हाट्सएप्प डाउनलोड कर कॉलेज की छात्राओं को अश्लील मैसेज, अश्लील वीडियो व वीडियो कॉलिंग कर परेशान करता था ।

 

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, सिमकार्ड जप्त हुई है।

पुलिस टीम:- निरीक्षक किरण मरावी, आर. 3418 आदित्य साहू ,आर. 1251 प्रशांत शर्मा, एवं आर. 1963 प्रदीप गजवीय, आर. 3880 शिवम निलोसे एवं आर. 3117 आशीष मिश्रा ।

 

 

क्र.          नाम पता                शिक्षा      जाहिरा व्यवसाय

1              कल्लू अहिरवार  निवासी छोला मंदिर रोड भोपाल       निरक्षर   मजदूरी

 

 

एडवायजरी

फोन पर किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा किए गये वीडियो कॉल को रिसीव न करें । किसी भी अंजान व्हाट्सएप्प ग्रुप मे न जुडें । अश्लील मैसेज एवं वीडियो प्राप्त होने पर अपने नजदीकी थाने या सायबर क्राइम से संपर्क करें।

निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-

  1. अंजान नंबर से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें ।
  2. अपने व्हाट्सएप्प पर प्राइवेसी सेट जिससे कोई अंजान यक्ति आपको आपकी अनुमति के बिना ग्रुप मे न जोड सके ।
  3. व्हाट्सएप्प पर टू स्टेप वेरीफिकेशन को सेट करें जिससे आपके व्हाट्सएप्प का एक्सेस हमेशा आपके पास रहे ।
  4. व्हाट्सएप्प पर अपनी गोपनीय व निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति से साझा न करें ।
  5. किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक न करें।
  6. अपना मोबाइल किसी व्यक्ति को उपयोग करने न दें अथवा दें तो सावधानी पूर्वक नजर बनाए रखें ताकि आपके मोबाइल का दुरुपयोग न हो ।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 155260 एवं 1930 पर दे ।