सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कॉन्ट्रोवर्शियल सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर्स को लगातार अज्ञात लोगों से मौत और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं।

फिल्म के कुछ कलाकरों ने चार दिनों पहले मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थीं। अब एक्टर अन्नू कपूर ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए फिल्म पर अपनी सफाई दी है। साथ ही महाराष्ट्र पुलिस और गृहमंत्रालय से प्रोटेक्शन मांगी है।

टीम से कहूंगा- ‘घबराने की जरूरत नहीं’

अन्नू ने कहा, ‘इस फिल्म का टीजर देखकर ही हमें, हमारे आर्टिस्ट और डायरेक्टर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

सोशल मीडिया पर और फोन के जरिए भी यह धमकियां मिल रही हैं.. पर मैं कहना चाहूंगा मेरी टीम से कि घबराने की जरूरत नहीं है। इस तरह की चीजें पहले भी बहुत हो चुकी हैं।’

सोशल मीडिया पर राय ना बनाएं: अन्नू

अन्नू ने आगे कहा- ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि फिल्म देखे बिना अपनी राय ना बनाए। हमारी फिल्म वुमन एम्पॉवरमेंट की बात करती है और पाॅपुलेशन कंट्रोल की बात करती है। इसे बिना देखे सोशल मीडिया पर अपनी राय ना बनाएं। हमारा उद्देश्य किसी भी धर्म पर आक्षेप लगाना नहीं है।’

महाराष्ट्र पुलिस और गृहमंत्रालय से मांगी प्रोटेक्शन

इस वीडियो में अन्नू ने महाराष्ट्र पुलिस और गृहमंत्रालय से प्रोटेक्शन भी मांगी है। अन्नू ने कहा- ‘विनम्र निवेदन है महाराष्ट्र पुलिस और गृहमंत्री और गृहमंत्रालय से हमें और इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को प्रोटेक्शन दी जाए। यह आपका कर्तव्य है। हमारी फिल्म से जुड़े लोगों को सर तन से जुदा कर देने की धमकी मिल रही है।’