आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 फिनाले के नजदीक आ चुका है। कई लड़ाई-झगड़ों के चलते चर्चा में रहे शो में जल्द ही फैमिली वीक स्टार्ट होने वाला है। शो में सभी कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले आने वाले हैं। विक्की के परिवार से उनकी मां रंजना जैन शो में एंटर करेंगी। रंजना ने शो में आकर अंकिता के बिहेवियर पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ये भी कहा कि जब अंकिता ने विक्की को लात मारी थी, तो उनके पति ने अंकिता की मां को कॉल कर शिकायत की थी।

कलर्स चैनल द्वारा हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि विक्की जैन की मां रंजना शो में एंट्री ले रही हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि विक्की की मां रंजना अंकिता से कहती हैं, ‘जब तुमने विक्की को लात मारी थी, तो विक्की के पापा ने तुरंत तुम्हारी मां को कॉल करके पूछा था कि क्या तुम भी अपने पति को ऐसे ही लात मारती थीं।’

ये सुनते ही अंकिता दंग रह गईं और चिढ़ते हुए कहा, ‘मम्मी को कॉल करने की क्या जरुरत थी मेरी। मेरी मां अकेली है वहां, मेरे पापा की डेथ हुई है मम्मा। मेरे मम्मी-पापा को मत बोलो प्लीज।’

विक्की की मां रंजना के अलावा, अंकिता लोखंडे की मां वंदना पंडित भी शो में आने वाली हैं। उन्होंने भी शो में विक्की और अंकिता से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है, तुम लोग वैसे नहीं दिख रहे, जैसे हो। बहुत ज्यादा लड़ते हुए दिख रहे हो।

अगस्त 2023 में हुई है अंकिता के पिता की मौत

अंकिता लोखंडे अपने पिता शशिकांत लोखंडे के बेहद करीब थीं। 4 महीने पहले ही 12 अगस्त को उनका 68 की उम्र में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। पिता के निधन से अंकिता बुरी तरह टूट गई थीं। अंकिता ने खुद अपने पिता को कंधा दिया था।