आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टेलीविजन का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 17 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अंकिता लोखंडे शो में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बात करती नजर आईं। उन्होंने अपनी और सुशांत की रिलेशनशिप से जुड़े कुछ राज खोले।
अंकिता शो के दौरान ईशा और अभिषेक से बात कर रही थीं। उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ जर्नी के बारे में कहा- सुशांत ‘झलक दिखला जा शो के टॉप 2 में था। मैंने उससे कहा था कि तू हार जाना। अगर तू जीत गया तो बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी। उसको शो का पहला 30 (फुल स्कोर) मिला था, जिस वजह से मुझे काफी इश्यू भी हुए थे। मैंने उससे पूछा कि उसको फुल स्कोर कैसे मिल सकता है।’ बता दें, सुशांत ने झलक दिखला जा के 4वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था। शो के दौरान दिवंगत एक्टर सुशांत टॉप कंटेंडर्स में से एक थे।
अंकिता को बात-बात पर गुस्सा आता था
अंकिता ने आगे एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘झलक दिखला जा शो के दौरान एक दिन सुशांत की डांस पार्टनर उसकी बाहों में कूद गई थी। इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा आया। मैं उससे काफी नाराज भी हुई। सच कहूं तो मैं बहुत पजेसिव थी। सुशांत को किसी और के साथ डांस करते हुए देखना मेरे लिए मुश्किल होता था। हालांकि अब मैं काफी शांत और नॉर्मल हो गई हूं। पहले मेरी छोटी-छोटी चीजों पर काफी लड़ाईयां हुआ करती थीं। उस वक्त मुझे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता था।’
सुशांत की मौत के वक्त अंकिता विक्की को डेट कर रही थीं
इस बीच मुनव्वर ने अंकिता से पूछा कि क्या सुशांत की मौत के वक्त वे विक्की को डेट कर रही थीं? इस पर अंकिता ने जवाब दिया- हां। जब मुझे सुशांत के बारे में पता चला तब मैं विक्की को डेट कर रही थी। अंकिता ने आगे कहा, ‘लोगों को सही चीजें पता ही नहीं हैं। अगर आप बताना भी चाहो तो लोगों को विश्वास ही नहीं होता।’
अंकिता लोखंडे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं
बिग बॉस 17 की शुरुआत से ही अंकिता लोखंडे सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी वे अपने पति विक्की जैन से लड़ाई-झगड़ा करते दिखती हैं, तो कभी शो से बाहर जाने की बात करने लगती हैं। अंकिता इस शो में अक्सर अपने एक्स और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी बातें करती नजर आती हैं। कुछ समय पहले शो के दरमियान अंकिता की प्रेग्नेंसी की भी अफवाहें उड़ी थीं। हालांकि वे सिर्फ अफवाहें थी, उनमें सच्चाई नहीं थी।