आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बिग बॉस- 17 का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल बहस का कारण शो की कंटेस्टेंट खानजादी हैं। प्रोमो में अंकिता लोखंडे को रोता देख उनके फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में विक्की खानजादी को बेहतर कुक बताते हुए पत्नी अंकिता को ताना मारते हैं। इसी कारण से दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली है। जब से दोनों इस शो में आए हैं उनके बीच कई बार लड़ाई देखने को मिली है।

क्या था पूरा मामला

बिग बॉस में घरवाले नाश्ता बना रहे होते हैं। वहीं अंकिता खाना बनाते समय खानजादी से इंस्ट्रक्शन लेती हैं। इसपर विक्की आकर खानजादी से कहते हैं- तुम ही बना लो। अंकिता जवाब देती हैं कि मैं भी अच्छी डिश बना सकती हूं।

विक्की फिर उन्हें टोकते हुए कहते हैं- खानजादी आपसे बेहतर खाना बनाती हैं। यह सुनकर अंकिता को काफी बुरा लगता है और वह रोने लगती हैं।

विक्की अंकिता को समझाते हैं कि बना लो खाना, बात को यहीं खत्म करो। लेकिन अंकिता गुस्से में विक्की को कहती हैं- तुझे तो मेरे हाथ का खाना ही नहीं है न..विक्की फिर से कहते हैं- तूने तीन साल में बनाया ही क्या है? अंकिता कहती हैं- बना रही थी प्यार से..। विक्की जवाब देते हैं कि प्यार मिसिंग है। कपल के बीच ये लड़ाई देख उनके फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

कपल को समझाने पहुंचीं थी अंकिता और विक्की की मां

हाल ही में वीकेंड के वार पर विक्की और अंकिता की मां शो में दोनों के झगड़ों पर उन्हें समझाने पहुंची थीं। विक्की जैन की मां रंजना ने बातचीत में विक्की के रोने का कारण अंकिता को बताया था। एकतरफा बात करते हुए विक्की की मां रंजना ने अंकिता की मां वंदना को दो बार उनके बीच बोलने से रोक दिया था। ये देखकर अंकिता लोखंडे ने भी चुप्पी साध ली। रंजना जैन के व्यव्हार को देखते हुए बिग बॉस को उन्हें टोकना पड़ा था।

टाइगर्स डेन में पहुंचीं दोनों अपने-अपने बच्चों को देखकर पहले तो रो पड़ी थीं। फिर आगे रंजना जैन ने विक्की के परेशान रहने की वजह पूछी। विक्की ने उन्हें बताया कि शो में हर कोई उन्हें गलत समझता है। इस दौरान जब अंकिता की मां ने विक्की से पूछा कि आपको क्या गलत समझा जाता है, तो उतने में विक्की की मां ने मिसबिहेव करते हुए उन्हें टोक दिया और कहा कि हमें सुनने दो, हम उत्तर देंगे उसका।

जब एक और बार अंकिता की मां विक्की से बात करने की कोशिश करती हैं तो रंजना जैन फिर उन्हें बुरी तरह चुप करवा देती हैं। रंजना ने शो में पहुंचकर अंकिता लोखंडे को भी खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने गुस्से में विक्की जैन से कहा कि तुमने अंकिता को बहुत छूट दे दी है। ये सुनकर अंकिता भी दंग रह गईं और पूछा कि क्या छूट दी है। रंजना ने ये भी कहा कि अंकिता उन्हें चप्पल फेंककर मारती है, लात मारती है, ये सब देखकर उन्हें ठेस पहुंची है। कुछ समय बाद जब अंकिता ने अपनी मां से पूछा कि गेम कैसा चल रहा है, तब भी विक्की की मां ने उन्हें बोलने से रोक दिया। इस बार बिग बॉस को इंटरफेयर कर बोलना पड़ा कि सवाल अंकिता की मां से पूछा गया है, जवाब भी वही देंगी।

शो में उनका रवैया बिग बॉस के कई फैंस को पसंद नहीं आया। रंजना जैन की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो चुकी है। यही कारण है कि अंकिता लोखंडे रविवार को ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं।