सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अंकिता लोखंडे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अंकिता रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी। एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने बताया कि रणदीप हुड्डा उन्हें इस फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहते थे। दरअसल, रणदीप को अंकिता यमुनाबाई सावरकर के रोल के लिए ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं।
अंकिता और रणदीप इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोरों से कर रहे हैं। इसी दौरान अंकिता ने कहा- रणदीप ने मुझसे कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं आपको फिल्म में लेना चाहता हूं। तो मैंने पूछा क्यों? तो उन्होंने कहा कि तुम कैरेक्टर के लिए ज्यादा खूबसूरत हो। तो मैंने कहा कि प्लीज ऐसा मत बोले।
अंकिता ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा- रणदीप ने फिल्म के लिए बहुत रिसर्च की है। उन्हें पता था कि फिल्म के लिए उन्हें क्या चाहिए।
बता दें कि इस फिल्म में अंकिता यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभा रही हैं। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन रणदीप हुड्डा ने किया है और इसे रणदीप और उत्कर्ष नैथानी ने मिलकर लिखा है। बता दें कि यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रणदीप बतौर निर्देशक अपना डेब्यू कर रहे हैं।
अंकिता के फिल्म करियर की बात करें तो, उन्होंने कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने झलकारीबाई की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म बागी-3 में नजर आई थीं।
बिग बॉस-17 में नजर आई थीं अंकिता लोखंडे
अंकिता बिग बॉस-17 में पति विक्की जैन के साथ नजर आई थीं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो काफी चर्ची में थीं। अंकिता और उनके पति विक्की के बीच में कई बार झगड़े देखने को मिले। लेकिन सीजन खत्म होने के बाद से उनके बीच सबकुछ नॉर्मल दिखाई दिया।