सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अंकिता लोखंडे के डॉग स्कॉच का निधन हो गया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने डॉग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हे बडी मम्मा तुम्हें बहुत मिस करेंगी, रेस्ट इन पीस। स्कॉच, अंकिता और एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का पहला डॉग था। अंकिता और सुशांत के ब्रेकअप के बाद स्कॉच अंकिता के साथ ही रहता था। बता दें, स्कॉच के नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिस पर सुशांत की भी कई तस्वीरें हैं।

स्कॉच के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत और अंकिता के साथ बिताई कई मेमोरी हैं। अंंकिता ने पहले भी कई बार स्कॉच के साथ वीडियो और फोटोज शेयर की हैं। ये डॉग सुशांत ने अंकिता को गिफ्ट के तौर पर दिया था। लेकिन जब वो रिश्ते में थे तो दोनों साथ में मिलकर इसकी देखभाल करते थे।

सुशांत सिंह राजपूत पेट लवर थे। सुशांत की मौत के समय भी उनके पास एक डॉग था, जिसका नाम फज था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद उनके पेट डॉग फज ने भी 17 जनवरी 2023 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने फज की तस्वीर शेयर की थी।

बिग बॉस में नजर आई थीं अंकिता

बिग बॉस-17 में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ नजर आई थीं। अंकिता फिनाले तक पहुंचने के बाद टॉप-3 की रेस से बाहर हो गई थीं। इस सीजन के विनर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हैं। वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप और दूसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा थीं। शो के बीच में अंकिता और पति विक्की के बीच कई बार झगड़े हुए। अपने झगड़े को लेकर अक्सर दोनों चर्चा में रहते थे, लेकिन शो से निकलने के बाद उनके बीच सबकुछ नार्मल है।

अंकिता लोखंडे के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अंकिता रणदीप हुड्डा के साथ उनकी फिल्म में नजर आने वाली हैं। अंकिता ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है और लिखा है, ‘इतिहास के पन्नों से खोए हुए नेता की कहानी लेकर आ रहे। बिग बॉस 17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, काफी एक्स्ट्रा स्पेशल फील हो रहा। आनंदपंडित, ज़ी स्टूडियो की फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर आभारी हूं। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को देखना न भूलें।’