सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भूल भुलैया-3′ और ‘सिंघम अगेन’ का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने जा रहा है। इस विषय पर ‘भूल भुलैया-3’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अजय देवगन और रोहित शेट्टी से इस क्लैश को लेकर कोई बातचीत नहीं की है। अनीस का मानना है कि दोनों फिल्मों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और दर्शकों को दोनों फिल्में पसंद आनी चाहिए।
अनीस ने ‘भूल भुलैया-3’ को एक लार्जर दैन लाइफ मूवी बताया और कहा कि यह पिछली फिल्म की तुलना में हर मायने में बेहतर है। उन्होंने बताया कि कहानी, म्यूजिक, स्पेशल इफेक्ट्स और स्टारकास्ट पहले से काफी बड़ी है।
बातचीत के प्रमुख अंश
सवाल- भूल भुलैया-3 में इस बार नया क्या लेकर आए हैं?
जवाब- जिन्होंने भी ‘भूल भुलैया-2’ देखी है, उन्हें तीसरे पार्ट में ज्यादा मजा आएगा। इस बार स्टारकास्ट और हॉरर-कॉमेडी का स्तर बढ़ा है। विद्या बालन का कमबैक हुआ है और माधुरी दीक्षित भी हैं।
सवाल- आपको इस फिल्म से उम्मीदें कितनी हैं?
जवाब- मुझे अपनी फिल्मों से हमेशा उम्मीद रहती है। मैंने अपने करियर में बहुत सारी फिल्में लिखीं और डायरेक्ट की हैं, और मेहनत का फल मिलना चाहिए।
सवाल- भूल भुलैया-3 की कहानी कैसे तैयार हुई?
जवाब- कहानी में जब तक लय न हो, मजा नहीं आता है। हमने कई बार एक्सपेरिमेंट किया और बेहतर कहानी पर मंथन किया।
सवाल- आपकी फिल्मों की म्यूजिक की काफी चर्चा होती है?
जवाब- म्यूजिक पर मेरा काफी ध्यान रहता है। जब तक मुझे गाना पसंद नहीं आता, मैं उसे अपनी फिल्म में नहीं लेता।
सवाल- आपने इंटरनेशनल सिंगर-रैपर पिटबुल और दिलजीत दोसांझ से म्यूजिक का तड़का लगवाया है, क्या कहेंगे?
जवाब- हमने इस बार म्यूजिक में कुछ नया लाने की कोशिश की है।
सवाल- माधुरी दीक्षित और विद्या बालन को फिल्म में काम करने के लिए कैसे राजी किया?
जवाब- स्क्रिप्ट उन्हें बहुत पसंद आई थी और वे जानती थीं कि मैं डायरेक्टर हूं, इसलिए कोई समस्या नहीं हुई।
सवाल- सिंघम अगेन से क्लैश पर क्या बोलेंगे?
जवाब- नहीं, इस बारे में मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है। मैं चाहता हूं कि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें।
सवाल- क्या अगले पार्ट में अक्षय कुमार और कार्तिक को साथ देखा जा सकता है?
जवाब- क्यों नहीं, अगर यह फिल्म अच्छा परफॉर्म कर गई, तो हम इसका अगला पार्ट जरूर बनाएंगे।
इस प्रकार, अनीस बज्मी ने ‘भूल भुलैया-3’ के बारे में अपने विचार साझा किए और क्लैश की स्थिति में सकारात्मकता बनाए रखने की बात की।